रायपुर: 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. करोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम जिला पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के 12 अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना के दौर में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया है. कोरोना काल में इन कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन किया है.
कोरोना योद्धाओं को CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित CM भूपेश बघेल के हाथो सम्मानित होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में यातायात विभाग के उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर, निरीक्षक भरत बरेठ, आरक्षक उत्तम ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मेडिकल और नोडल अधिकारी कोविड केयर सेंटर रायपुर के डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी, लैब टेक्नोलॉजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 25 नवा रायपुर के पवन कुमार साहू, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक स्वतंत्र राहंगडाले शामिल हैं.
पढ़ें: VIDEO: देशभक्ति का गीत सुन झूम उठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा
नगर पालिक निगम रायपुर जोन क्रमांक 2 के प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवानिया, जोन क्रमांक 4 के प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर सुमित दीप, जोन क्रमांक 1 की सफाई कामगार सुकांति सोनी, जिला कार्यालय नायब तहसीलदार रायपुर प्रमोद पटेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर अतुल दुबे और जिला पंचायत कार्यालय रायपुर के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नी लाल शर्मा को कोरोना वॉरियर्स के रूप में फ्रंट लाइन में आकर काम करने के परिणाम स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के अन्य मंत्रियों ने भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने बालोद के पुलिस लाइन में 235 अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया. सभी ने कोरोना काल में अपने कर्तव्य को निभाया था. दुर्ग में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने तिरंगा फहराया. कोरोना संकट के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. वहीं इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया.