रायपुर: असम में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने भी इस चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में भूपेश बघेल असम के राहा गए थे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था.
अब 12 मार्च सीएम फिर से असम के दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल का 10 दिनों तक असम में दौरे पर रहेंगे. असम विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा काफी अहम है. रविवार को सीएम के असम दौरे का तीसरा दिन था. सीएम ने इस दौरान कई सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने असम की वर्तमान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
भाजपा सरकार का समय पूरा: सीएम
सीएम ने कहा कि असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है. सीएम भूपेश ने कहा कि असम में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी. जिसमें:
- असम में CAA लागू नहीं होगा.
- चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान
- हर गृहणी को 2 हजार रुपये मासिक भुगतान
- 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ
- पांच साल में 5 लाख रोजगार देने का वादा शामिल है.
डिब्रूगढ़ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम ने अपने प्रवास के दौरान रविवार को डिब्रूगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार, विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सीएम ने तिनसुकिया जिले की साबुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि असम की जनता इस बार झूठे वादों के खिलाफ और कांग्रेस के मजबूत इरादों के पक्ष में मतदान करेगी.
असम चुनाव में CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत