छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'चारा और गोबर' पर बयानबाजी जारी, CM भूपेश का रमन पर पलटवार, 'नान घोटाले से अब तक नहीं उबर सके हैं रमन सिंह' - CM Bhupesh Baghel hit back at Raman Singh statement

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि रमन सिंह नान घोटाले से उबर नहीं सके हैं. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. रमन सिंह ने एक कार्यक्रम में भूपेश सरकार की गोधन न्याय योजना को लेकर सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि चारा क्या गोबर घोटाला हो रहा है. लालू चारा में गए थे, प्रदेश सरकार के लोग तो गोबर में जाएंगे.

CM Bhupesh Baghel hit back at Raman Singh statement
भूपेश बघेल और रमन सिंह

By

Published : Dec 10, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:31 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बयानबाजी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि रमन सिंह नान घोटाले से उबर नहीं सके हैं. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि चारा क्या गोबर घोटाला हो रहा है. लालू चारा में गए थे, प्रदेश सरकार के लोग तो गोबर में जाएंगे.

सीएम भूपेश का रमन सिंह पर पलटवार

रमन पर सीएम का निशाना

डॉ रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जब गोबर बिक्री का पेमेंट ऑनलाइन हो रहा है तो घोटाला कैसे होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक रमन सिंह नान घोटाले से नहीं उबर पाए हैं. जब हम अच्छा काम कर रहे हैं तो उनको हर काम में घोटाला नजर आ रहा है. बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटने का काम किया है.

चारा और गोबर पर रमन सिंह ने सरकार पर कसा था तंज

पढ़ें-रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- 'लालू तो चारा कांड में गए, यह लोग गोबर में जाएंगे'

गोधन न्याय योजना पर रमन सिंह ने कसा था तंज

डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि चारा क्या गोबर घोटाला हो रहा है. लालू चारा में गए थे, प्रदेश सरकार के लोग तो गोबर में जाएंगे. पूरे प्रदेश में गोठान में ढूंढने निकलोगे तो मरे मवेशी दिखेंगे. मवेशी भूखे-प्यासे भटकते दिखते हैं. गोठान में बनाए शेड 80 फीसदी बैठ गए हैं. पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं है. इलाज की व्यवस्था नहीं है. इतने वर्षों में सरकार नारे के सिवा कुछ नहीं कर पाई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में गौधन न्याय योजना चलाई जा रही है. जो पूरे राज्य में जोर शोर से जारी है. लेकिन इस योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा था. रमन सिंह ने कहा कि 'लालू चारा में गया था, यह लोग तो गोबर' में जाएंगे.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details