छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर मृतक मजदूर के परिवार को मिली सहायता - cm bhupesh helps labour news

सीएम भूपेश बघेल की पहल पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (त्रिवेणीपुरम) में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर कमल साहू की मृत्यु पर उनके परिवार को सहायता प्रदान की गई है. श्रम विभाग की तरफ से मृतक के परिवार को 1 लाख 5 हजार रूपए की सहायता दी गई है. साथ ही क्षतिपूर्ति के रूप में नियोजक से मृतक के परिवार को 2 लाख 20 हजार रूपए दिलाया गया है.

raipur corona update news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 17, 2020, 1:04 AM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (त्रिवेणीपुरम) में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर कमल साहू की मृत्यु पर उनके परिवार को सहायता प्रदान की गई है. श्रम विभाग की ओर से मृतक के परिवार को 1 लाख 5 हजार रूपए की सहायता दी गई है. साथ ही क्षतिपूर्ति के रूप में नियोजक से मृतक के परिवार को 2 लाख 20 हजार रूपए दिलाया गया है. सीएम ने कमल साहू के मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद के लिए श्रम विभाग को निर्देश दिए हैं.

सीएम के निर्देश पर राज्य नोडल अधिकारी और श्रम विभाग के सचिव सोनमणि वोरा के मार्गदर्शन में विभाग के अधिकारियों ने उत्तरप्रदेश में संबंधित नियोजक से समन्वय कर मृतक के परिवार को तत्काल 20 हजार की सहायता प्रदान कराई है.

इतना मिला मुआवजा

क्षतिपूर्ति के रूप में दो लाख अतिरिक्त राशि प्रदान करने को कहा है, जिसमें नियोजक की ओर से मृतक के परिवार को एक लाख रूपए की राशि प्रदान कर दी गई है. साथ ही एक लाख रूपए और देने के लिए सहमति दी गई है.

मजदूरी करने गया था उत्तरप्रदेश

छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग की ओर से विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना के तहत मृतक के परिवार को एक लाख पांच हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है, जिसमें एक लाख रूपए दुर्घटना मृत्यु के तहत और पांच हजार रूपए अंत्येष्टी के लिए मुहैया करायी गई है. बता दें कि मृतक कमल साहू निर्माणाधीन के दीवारों में पानी डालने के लिए टूल्लू पंप चालू कर रहा था. तभी उसे अचानक करंट लग गया, जिससे मजदूर की मौत हो गई. मृतक मुंगेली जिले के उमरिया गांव रहने वाला था, जो उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में मजदूरी करने के लिए गया था. मृतक के परिवार ने प्रयागराज में ही उसका अंतिम संस्कार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details