जांजगीर चांपा: जिले के शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम वन पथ गमन परियोजना का लोकार्पण किया. भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय मानस महोत्सव में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले कलाकरों को पुरुस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का विकास बिजली,पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार धार्मिक स्थलों को भी विकसित कर रही है. सीएम ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वो लोग भगवान राम और हनुमान को आक्रामक रूप में पेश करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम प्रभु राम को शीतलता प्रदान करने वाले आदर्श पुरुष के रूप में पेश कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल के रुप में हो रहा विकसित: सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने राम वन पथ गमन परियोजना की शुरुआत की. राज्य के 9 स्थानों को चयनित कर करोड़ों रुपए की योजना बनाई है.इस योजना के पहले चरण में शिवरीनारायण में 29 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए और अब तक 6 करोड़ का काम पूरा हो गया. जिसमें मुख्य रूप से मंदिर परिसर का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, दीप स्तंभ, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर और पर्यटक सूचना केन्द्र, मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार, नदी घाट का विकास एवं सौंदर्यीकरण, घाट में प्रभु राम-लक्ष्मण और शबरी माता की प्रतिमा का लोकार्पण शामिल है.