छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: CM Bhupesh Baghel ने दी विकास कार्यों की सौगात ,''अगली बरसात में उसना चावल न बोएं'' - दुर्ग में भूपेश बघेल

दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामुल नगर पालिका परिषद में 7 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, गुरु रुद्र कुमार आदि कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Chief Minister Bhupesh Baghel
CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा

By

Published : Nov 18, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:49 AM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल दुर्ग दौरे पर हैं. उन्होंने जामुल में 7 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है. इस दौरान सीएम ने कहा कि अगली बरसात में उसना चावल न बोएं. किसानों को अरवा क्वालिटी के चावल बोना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जिले में 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर रहे हैं.

दुर्ग में भूपेश बघेल

दुर्ग में करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री भिलाई में महंगाई को लेकर पैदल मार्च कर चुके हैं. आज भिलाई, भिलाई-चरोदा, रिसाली और जामुल नगरीय निकायों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. जामुल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई 3 चरोदा पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद सीएम बढ़ती महंगाई के लेकर जन जागरण पदयात्रा के लिए निकले. सीएम ने पदयात्रा के दौरान झूलेलाल और गुरुनानक जी पास मत्था टेका. पदयात्रा के बाद मंगल भवन में आमसभा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामुल नगर पालिका परिषद में

झीरम कांड की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगी सरकार: सीएम भूपेश बघेल

भिलाई निगम में 25 स्व सहायता समूहों को 30 लाख रुपए की राशि का चेक दिया जाएगा. श्रम विभाग 143 श्रमिकों को चेक वितरित करेगा. महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) भी अपने हितग्राहियों को सामग्री वितरित करेगा. मछली पालन विभाग मछली बीज और जाल बांटेगा. मुख्यमंत्री 28 करोड़ रुपए की लागत से बनी कैनाल रोड का लोकार्पण भी करेंगे.

25 स्व सहायता समूहों को 30 लाख रुपए की राशि बांटी

भिलाई पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत के बाद मुख्यमंत्री बढ़ती महंगाई के लेकर जन जागरण पदयात्रा के लिए निकले. मुख्यमंत्री पद यात्रा के बाद मंगल भवन में आमसभा को संबोधित किया. भूपेश बघेल ने भिलाई के 3 चरोदा में 39 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम बघेल का क्षेत्र की जनता के द्वारा जगह जगह गरमजोशी के साथ स्वागत किया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दौरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुऐ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की डीएपी खाद और कोयले की देश मे कमी क्यो हैं. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए.

एमपी के किसानों को लेकर कही बड़ी बात

आखिर क्यों मध्यप्रदेश में किसान लाईन लगा कर खड़े हैं. केंद्र सरकार को किसानों को डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए. तीन नगर निगम और एक नगर पालिका परिषद में जल्द ही चुनाव हो सकते हैं. चुनाव की तारीखों का अभी एलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही आचार संहिता लग सकती है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

बघेल ने बनाया चुनावी माहौल

सीएम बघेल ने आज कई क्षेत्रो में जनसभाएं कर चुनावी माहौल को बना दिया है.चुनाव को लेकर आयोग ने पूरी तैयारी भी कर ली है, लेकिन भिलाई, रिसाली, भिलाई चरौदा नगर निगम सहित जामुल नगर पालिका में होने वाले निकाय चुनाव में इसका क्या असर होगा. ये तो आने वाले समय पर ही पता चल पायेगा. सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि सरकार किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिससे किसान परेशान है यूपी और बीजेपी शाषित राज्यो में एमपी में डीएपी को लेकर विवाद भी हो रहा है यूपी में डीएपी को लेकर लोग लाइन में लगे है जिससे कई लोगो की मौत भी हुई है एमपी में झगड़ा भी हो रहा है डीएपी को लेकर जब बीजेपी शासित राज्यो में हाल बेहाल है केंद्र सरकार को डीएपी को लेकर स्थिति स्पष्ट कर देना चाहिए.

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details