छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर सीएम ने जताया शोक - CM Bhupesh Baghel

गुरुवार को जांजगीर-चांपा के नरियरा गांव के रहने वाले छोटे पर्दे के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में घायल बाल कलाकार के माता-पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह

By

Published : Jul 19, 2019, 1:12 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के टेलीविजन के उभरते बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही बघेल ने सड़क दुर्घटना में घायल बाल कलाकार के माता-पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

गुरुवार को जांजगीर-चांपा के नरियरा गांव के रहने वाले छोटे पर्दे के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के वक्त कार में शिवलेख के 4 परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के वक्त कार में शिवलेख के 4 परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

लोगों से किया यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह
बघेल ने शिवलेख की मौत पर दुख जताते हुए सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने और दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हो जाने पर जीवन रक्षा के लिए सभी नागरिकों और प्रशासन के लोगों से त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग देने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details