सीएम भूपेश बघेल का ईडी पर गंभीर आरोप रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल आज फिर बरसे. सीएम ने आरोप लगाया है कि " घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है. अब तक हमने ईडी को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करना बताया है और वह सही है. अब घोटालों में मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश हो रही है. भाजपा ईडी को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देख रही है. एक्साइज ड्यूटी पटाए बिना शराब बेचने का आरोप लगाया जा रहा है.'' सीएम बघेल ने यह भी कहा कि भाजपा टिक नहीं पा रही है तो ईडी के जरिए षड्यंत्र कर रही है.
ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठ गांठ के आरोप:सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि "ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठ गांठ हो चुकी है. बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. ACB इस मामले में जांच करेगी."
यह भी पढ़ें:Balrampur: चुनाव में टिकट बंटवारे पर सीएम का बड़ा बयान, कहा, "पार्टी सभी सीटों पर सर्वे करा रही है"
सीएम भूपेश ने ईडी पर लगाए गंभीर आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''हमारे राज्य में तो ईडी के अधिकारी पुलिस की तरह मूल अपराध में विवेचना कर रहे हैं. ईडी का यह काम संघीय ढांचे की मूल भावना के विपरीत है. ईडी के अधिकारियों द्वारा की जा रही सभी अवैधानिक कार्रवाई को लेकर कानून के जानकारों से हम सलाह मशविरा कर रहे हैं. जल्द ही हम ईडी मामले में कार्रवाई करेंगे.''
सीएम भूपेश बघेल ईडी की कार्रवाई को लेकर लगातार हमलावर हैं. बुधवार को भी सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि अपने आकाओं को खुश करने में ED लगी हुई है. सबको पता है कि जनता को भरोसा कांग्रेस पर है, फिर से कांग्रेस सरकार आ रही है. इसलिए बदनाम करने के लिए यह कोशिशें जारी हैं.