छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छिड़ी जुबानी जंग, सीएम बघेल ने कही ये बात

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन मंच पर ही भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग देखने को मिली.

cm bhupesh baghel answer on dharmlala kaushik in national tribal dance festival
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छिड़ी जुबानी जंग

By

Published : Dec 28, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 10:15 PM IST

रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे देश से आए हुए कलाकार और जजों का धन्यवाद दिया. साथ ही इस अवसर पर भरी स्टेज पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छिड़ी जुबानी जंग

सीएम भूपेश ने इस अवसर पर ही पूरी जनता के सामने भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि 'ये मौका नहीं था कि इस तरह की बात कही जाए, लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने भाषण में आदिवासियों का मुद्दा उठाया. कहा कि आदिवासी के लिए राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ आदिवासी सड़क पर धान की कीमत के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं'.

'1800 कलाकार हुए शामिल'
अपने भाषण में उन्होंने कलाकारों और सभी देशों का धन्यवाद देते हुए कहा कि '1300 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था लेकिन 1800 कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल होने आए ये गर्व की बात है'.

'सभी आदिवासी और उनकी संस्कृति अलग'
उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का भी धन्यवाद किया. वहीं उन्होंने अनेकता में एकता का उदाहरण इस कार्यक्रम के जरिए दिया. अंत में उन्होंने ये भी कहा कि 'आदिवासी कहने से सिर्फ एक आदिवासी नहीं होते हैं. हर क्षेत्र के आदिवासी और उनकी संस्कृति अलग है जिसकी झलक हमें यहां कार्यक्रम में देखने को मिल रही है'.

Last Updated : Dec 28, 2019, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details