छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा - शहीद स्मारक भवन

छत्तीसगढ़ में इस साल से दो नए पुरस्कार शुरू हो रहे हैं. यह पुरस्कार पर्यावरणविद अनुपम मिश्र और रंगकर्मी हबीब तनवीर की स्मृति में दिया जाएगा. महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की है.

सीएम भूपेश बघेल ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा
सीएम भूपेश बघेल ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा

By

Published : Oct 2, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:32 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक भवन में ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां’ विषय पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने वाटर रिचार्जिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले व्यक्ति और संस्था को ‘अनुपम मिश्र पुरस्कार‘ देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध रंगकर्मी ‘हबीब तनवीर‘ के नाम पर भी पुरुस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आशीष सिंह लिखित पुस्तक 'सोनाखान 1857' और आमिर हाशमी लिखित पुस्तक 'जोहार गांधी' का विमोचन किया.

यह भी पढ़ें:कुम्हारी हत्याकांड केस: नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने की सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग

किस क्षेत्र में दिए जाएंगे पुरस्कार:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'वॉटर रिचार्जिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले व्यक्ति और संस्था को ‘अनुपम मिश्र पुरस्कार' दिया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध रंगकर्मी ‘हबीब तनवीर' के नाम पर भी पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं भारत के दो महापुरुषों की आज जयंती है, उन्हें नमन करता हूं. देश और पूरा मानव समाज दोनों महापुरुषों का हमेशा ऋणी रहेगा. रीपा से आत्मनिर्भर गांव का महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा. गांधी ने ग्राम स्वराज की कल्पना की, उसे साकार करने के लिए हमारी सरकार कर रही है, नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना से उसी दिशा में कार्य हो रहा है. गोबर से वर्मी, दीया बन रहा है, अब पेंट भी बन रहा है. बाड़ी योजना से महिलायें स्वावलम्बी हो रही है, कुपोषण से भी लड़ने में बाड़ी योजना सहायक हो रही है. गोठान का स्वरूप अब बदल रहा है, आज 300 रीपा का शुभारंभ किया है.'

सी मार्ट खोलने से मिल रहे उचित दाम: उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए ट्रेनिंग देने का कार्य यहां होगा. कुपोषण से लड़ाई और आय में वृद्धि दोनों कार्य महिलाएं कर रही हैं. मिलेट्स का उचित दाम मिल रहा है. मिलिंग के बाद मिलेट्स 120 रुपये किलो में बिक रहे हैं. उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था ख्याल हमें रखना है, बारदानों के निर्माण के कार्य हमें यहां करना है, ये बहुत बड़ा उद्योग है, बलौदाबाजार की महिलाएं रीपा के तहत बारदाने के निर्माण का कार्य करना चाह रही हैं. ये बहुत खुशी की बात है है कि प्रत्येक जिले में सी मार्ट खोले गए हैं. सही दाम तत्काल मिल रहा है. उत्पादक को अब सिर्फ उत्पादन की चिंता करनी है, मांग के हिसाब से पूर्ति करें.


सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गांधीजी का मूल मंत्र है श्रम का सम्मान, इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, विधायक देवेन्द्र यादव, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित राजीव युवा मितान क्लब के लगभग साढ़े तीन हजार युवा सदस्य भी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details