छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

ट्वीट
ट्वीट

By

Published : Mar 22, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:46 PM IST

रायपुर:सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दुख की घड़ी में पीएम मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, पूर्व सीएम रमन सिंह, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर जवानों का हौसला बुलंद किया है. साथ ही नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों को नमन किया है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर लिखा, 'सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा बल के जवानों को अश्रुपूति श्रद्धांजलि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को मोक्ष/शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. घायल जवानों को ईश्वर शीघ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के घायल होने की खबर से आहत हूं. शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं, दुश्मन का दर्द यहीं तो है, हम हर हमले पर संभले हैं...वीर जवानों की शहादत को नमन'.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

बता दें, शनिवार छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. शनिवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG और STF का एक दल मिनपा इलाके में सर्चिंग पर निकला हुआ था, कोरजागुड़ा के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ था. इस मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है. बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG यानि कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद 17 जवानों में से 12 जवान DRG के हैं. DRG स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो की नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है. नक्सलियों द्वारा जवानों के 15 हथियार भी लुटे गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं. बस्तर आईजी ने शहादत की पुष्टि की है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details