छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh attacks on BJP Double Engine: डबल इंजन सरकार वाले भाजपा के बयान पर सीएम भूपेश का वार - भाजपा के डबल इंजन पर सीएम भूपेश का वार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा के डबल इंजन की सरकार वाले बयान को आ़ड़े हाथों लिया है.सीएम भूपेश बघेल ने डबल इंजन सरकार की खामिया गिनाते हुए ऐसी सरकार से दूर रहने की बात कही है. सीएम भूपेश ने जीएसटी, धान बोनस और बस्तर में हो रही हिंसा के लिए डबल इंजन वाली सरकार को ही जिम्मेदार माना है.

CM Bhupesh attacks on BJP
भाजपा के डबल इंजन पर सीएम भूपेश का वार

By

Published : Jan 23, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 5:45 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के डबल इंजन वाली सरकार के स्लोगन पर कटाक्ष किया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि ऐसी डबल इंजन वाली सरकार की कोई जरुरत नहीं है. वहीं छत्तीसगढ़ में हो रही हिंसात्मक घटनाओं के लिए सीएम ने भाजपा को ही जिम्मेदार माना है.

सीएम बघेल ने कहा "भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन का बड़ा भ्रम फैला रही है. 2014 में सरकार बनी 2018 तक के डबल इंजन की सरकार थी.2100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने के बाद बोनस देने की बात कही थी. लेकिन यह कभी 2100 नहीं दे पाए. यह डबल इंजन की सरकार थी. सभी केंद्र में परिवर्तित योजना के कारण केंद्रांश कम होते गया और राज्यांश बढ़ता गया. उसी प्रकार से 2017 में जीएसटी लागू किया गया. आज स्थिति ये है कि अपनी बात नहीं कह पाए और उत्पादक राज्यों को नुकसान हुआ. आज छत्तीसगढ़ को हर साल 5000 करोड़ का नुकसान हो रहा है. ये डबल इंजन की सरकार थी जो बोल नहीं पाती थी.आम नागरिकों के करोड़ों रुपए चिटफंड कंपनियों में इन्होंने डलवा दिए वापसी को लेकर उन्होंने कोई कार्यवाई नहीं की, हमारी सरकार ने इसे वापस कराने की शुरुआत की है."

कोयले की रॉयल्टी को लेकर केंद्र पर निशाना :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि '' यह डबल इंजन की सरकार ने कभी कोयले की रॉयल्टी को नहीं बढ़ाई. हम लगातार मांग कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार कोयले की रॉयल्टी नहीं बढ़ा पा रही. कोयले के संकट के कारण देशभर में ट्रेन बंद कर दी गई पब्लिक सुविधाएं प्रभावित हुई हैं.''


कर्नाटक राज्य डबल इंजन सरकार का उदाहरण :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "कर्नाटक डबल इंजन का उदाहरण है. जहां केंद्र और राज्य में भाजपा की ही सरकार है. कर्नाटक से 40% कमीशन लिया जाता है. वहां ईडी और आईटी और सीबीआई नहीं जाती.यह डबल इंजन सरकार का फायदा है.''

केंद्र सरकार रोक रही राज्य सरकार के काम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''डबल इंजन की सरकार में जीएसटी की क्षतिपूर्ति की बहाली नहीं हो रही है. एथेनाल बनाने की प्रक्रिया को रोका गया है. ओल्ड पेंशन स्कीम यह कभी लागू नहीं करेंगे. प्रदेश में आरक्षण का एक बड़ा मुद्दा है लेकिन भाजपा के सभी लोग इसमें चुप बैठे हुए हैं. यह लोग आदिवासियों को 20% आरक्षण दे रहे थे. शेड्यूल कास्ट का 13% जनसंख्या है उन्हें 12% किया गया. ओबीसी को कभी 27% आरक्षण नहीं दिया गया. आज के समय में स्थिति यह है कि पेट्रोल-डीजल केरोसीन रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हुईं हैं .ऐसी डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए.''

ये भी पढ़ें-राज्यपाल के मार्च तक रुकने वाले बयान पर सीएम भूपेश का जवाब

हिंसा पर उतारू हो गई है भाजपा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि " डबल इंजन की सरकार को जनता देख चुकी है. महंगाई बढ़ रही है ,हिंसा बढ़ रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा का जो प्रदर्शन हुआ. उसमें किस तरह से यह लोग पुलिस को पीट रहे थे. अभी धर्मांतरण के नाम से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष केंद्रीय नेतृत्व में रैली निकाली गई. किस तरह से पुलिस वालों को इन्होंने मारा है. एसपी का सिर फूट गया .यह इनकी हताशा है अब यह हिंसा पर उतारू हो गए हैं."

Last Updated : Jan 23, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details