रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार दोपहर 3.30 निधन हो गया. जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजीत जोगी को 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जोगी के निधन की खबर मिलने के बाद प्रदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जोगी के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान राज्य के रमन सिंह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा है कि,' आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की.
संघर्ष व परिश्रम के अद्भुत संगम श्री जोगी जी के देहांत से प्रदेश में शोकलहर है, परमात्मा उनकी दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करे. '
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर जोगी के निधन पर शोक जाताया. उन्होंने लिखा कि, 'एक मेधावी छात्र, दक्ष प्रशासनिक अधिकारी और अच्छे राजनेता एवं संघर्षशील व्यक्तित्व की यह कमी पूर्ण नहीं हो सकती.
ॐ शांति:'
पढ़ें- VIDEO: ससुर अजीत जोगी के पार्थिव शव के पास फूट-फूट कर रोईं बहू ऋचा
देश-प्रदेश के नेताओं ने जताया शोक
बता दें कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व सीएम अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को निजी हॉस्पिटल से सागौन बंगला ले जाया गया. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद और प्रदेश के नेताओं ने अजीत जोगी के निधन पर शोक जताया है. जोगी के पैतृक गांव जोगीसार में अंतिम संस्कार की तैयारियां तेज हो गई हैं.
बोलने की कला में माहिर थे अजीत जोगी
अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे. बोलने की कला में माहिर अजीत जोगी ने प्रदेश की कमान नवंबर 2000 से दिसंबर 2003 तक संभाली. जोगी राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे. बिलासपुर जिले के पेंड्रा रोड के जोगी डोंगरी में काशी प्रकाश जोगी के घर 29 अप्रैल साल 1946 को अजीत जोगी का जन्म हुआ था. 8 अक्टूबर 1975 को रेणु जोगी से शादी हुई थी. उनके बेटे का नाम अमित जोगी है. उनकी एक बेटी अनुषा जोगी थी. अजीत जोगी हाईली क्वॉलीफाइड नेता रहे. उन्होंने बीई, एलएलबी, एमआईई की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले बतौर शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उन्होंने लंबी सेवा दी.