छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur latest news : एक्टर रामचरण तेजा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने दिल्ली में एक्टर रामचरण तेजा से सौजन्य मुलाकात की है.इस मुलाकात के बाद रामचरण को गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है.जिसे सहर्ष एक्टर ने स्वीकारा है. यानी जल्द ही रामचरण छत्तीसगढ़ आ सकते हैं.Ramcharan Teja chhattisgarh visit

Raipur latest news
एक्टर रामचरण को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता

By

Published : Mar 18, 2023, 2:25 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने दिल्ली में साउथ के एक्टर रामचरण तेजा से मुलाकात की है. इस दौरान गौरव द्विवेदी ने परंपरा निभाते हुए एक्टर रामचरण तेजा का स्वागत पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर किया. इसके बाद गिफ्ट के तौर पर छत्तीसगढ़ के वनोपज से बने हुए रागी के कुकीज, इमली कैंडी और जंगली शहद का गिफ्ट हैंपर उपहार स्वरुप दिया. जो उत्पाद रामचरण को भेंट किए गए हैं उन्हें महिला स्वसहायता समूह अपने हाथों से बनाती हैं.

एक्टर रामचरण को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता :छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी के मुताबिक अभिनेता रामचरण तेजा को छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आने का न्यौता दिया गया है. जिसे एक्टर ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के खूबसूरत नजारे समेत यहां फिल्मों के लिए बन रहे माहौल को भी रामचरण तेजा से साझा किया गया है. इस दौरान रामचरण को छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से के बार में जानकारी दी गई.जहां तेलगू फिल्मों का सबसे ज्यादा क्रेज रहता है.

राम के ननिहाल की दी जानकारी : एक्टर रामचरण तेजा को सीएम भूपेश के सलाहकार ने छत्तीसगढ़ के बारे में विस्तार से बताया.इस दौरान जब रामचरण को पता चला कि भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ रहा है और यहां पर माता कौशिल्या का एकलौता मंदिर है तो वो आश्चर्यचकित रह गए. तब रामचरण को गौरव द्विवेदी ने भगवान राम के ननिहाल की पूरी जानकारी.ये जानने के बाद रामचरण काफी खुश हुए.साथ ही सीएम भूपेश की तारीफ करते हुए उन्होंने जल्द ही छत्तीसगढ़ आने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में खुलेंगे दस नए खेलो इंडिया सेंटर्स

RRR फिल्म में राम का रखा था गेटअप :आपको बता दें कि फिल्म आरआरआर में रामचरण तेजा एक पुलिसकर्मी की भूमिका में थे. जो फोर्स से निकाले जाने के बाद जंगलों में चला जाता है. इस दौरान रामचरण भगवान श्रीराम के जैसे ही हाथों में तीर धनुष लिए धोती में नजर आए थे. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचाया है. हाल ही में फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details