रायपुर :केंद्र सरकार ने धान पर एमएसपी बढ़ाकर किसानों को सौगात दी है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. ऐसे में प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती दी है कि वो ये बता दें कि एनडीए शासन की तुलना में यूपीए के शासन काल में धान में कितना एमएसपी बढ़ा था. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुनौती को स्वीकार कर लिया है.
किसी भी मंच पर बहस के लिए तैयार :मुख्यमंत्री भूपेशबघेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि ''किस मंच पर आना चाहते हैं बता दीजिए. यूपीए और एनडीए में कितना धान का भाव बढ़ा, हमारे सरकार के 10 साल थे, उनके भी 10 साल हो रहे हैं. उस समय धान में कितना एमएसपी बढ़ा है. हम बहस करने के लिए तैयार हैं. हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे इस बारे में बहस कर लेगा. जो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट है उस आधार पर एमएसपी का रेट बढ़ना चाहिए.''