छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल 20 मार्च को रायपुर और बलौदाबाजार का करेंगे दौरा - Chhattisgarh Manwa Kurmi will join Kshatriya Samaj

सीएम भूपेश बघेल का तय कार्यक्रम के तहत बालौदाबाजार-भाटापारा और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 19, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 10:02 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 मार्च को रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल 20 मार्च को दोपहर 12 बजे भिलाई-03, थाना ग्राउंड परिसर हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.30 बजे डीके कॉलेज परिसर हेलीपेड बलौदाबाजार पहुंचेंगे. सीएम बघेल के आने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 'झाड़ू' चलाने की तैयारी में जुटी AAP, 21 मार्च को निकालेगी पंजाब विजय यात्रा

सीएम भूपेश बघेल का तय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री बघेल वहां बलौदाबाजार के गौरव पथ गार्डन में 12:35 बजे से 12:45 बजे तक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम है. 12:50 बजे से पंडित चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर 2:35 बजे से विप्र वाटिका में सर्व ब्राम्हण समाज के आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3:10 बजे डीके कॉलेज परिसर हेलीपेड, बलौदाबाजार से हेलीकाप्टर द्वारा 3:40 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे. वे वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 3:50 बजे रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग अंतर्गत ग्राम सेमरिया पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे ग्राम सेमरिया से रायपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे.

Last Updated : Mar 19, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details