रायपुर: राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य के सभी नगर निगमों के महापौर और नगर निगम आयुक्तों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में सीएम ने उनके क्षेत्रों के हालातों के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही कोरोना रोकथान के हर संभव प्रयास करने को लेकर चर्चा करेंगे. बैठक 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है.
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली इस बैठक में राज्य के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार और टीकाकरण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी. कोरोना से बचाव के तरीकों के संबंध में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे.
जशपुर: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान
कलेक्टरों के बाद अब मेयरों से चर्चा
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इतना ही नहीं कुछ जिलों में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया गया है. अब कोरोना के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग स्तर पर बैठक लेकर व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगे हैं. प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टरों और समाजसेवी संस्थाओं से बात करने के बाद अब नगर निगम के महापौर और आयुक्तों से चर्चा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन पर क्या बोले मंत्री सिंहदेव ?
राज्य में कोरोना के हालात
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.