रायपुर: चुनावी साल में बेरोजगारों की बल्ले बल्ले हो गई है. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में "बेरोजगारी भत्ते" की पांचवीं किस्त जारी की है. इसके तहत करीब 34.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.
सीएम आवास पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम: सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 82 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि" बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत, राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगार व्यक्तियों को 146.98 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना भी है.जब एक बेरोजगार युवा को नौकरी मिलती है. तो वह खुश हो जाता है."