रायपुर :छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे पड़े. इन छापों के बाद कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. रायपुर में ईडी जिन कांग्रेस नेताओं के घर पर पहुंचे उनके घरों के बाहर कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ डट गए और विरोध प्रदर्शन करना शुरु किया.इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को सीधा सीधा बदले की राजनीति कहा. कांग्रेस नेताओं की माने तो ईडी ने जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया है.क्योंकि इन नेताओं को राष्ट्रीय महाधिवेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निकाली भड़ास : वहीं ईडी के कार्रवाई के बाद सीएम भूपेश बघेल आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों को कठपुतली के जैसे नचाने वाले ये सुन ले कि ये महाधिवेशन जबरदस्त तरीके से सफल होगा.चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले.
अपने हाथों से सरकारी एजेंसियों को 'कठपुतली' बनाकर नचा रहे लोग सुन लें.. यह महाधिवेशन जबरदस्त तरीके से सफल होगा. जितना जोर जिसको लगाना है लगा ले.
झीरम जैसे जघन्य कांड और नान जैसे महाघोटाले की जांच के लिए जब भी हम कदम उठाते हैं, भाजपा के लोग PILलगा देते हैं. क्या डर है
ED चार साल से नान घोटाला की जांच क्यों नहीं कर रही है?