नई दिल्ली/रायपुर:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में एक बार फिर तैयारियों का दौर शुरू हो गया CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ शुक्रवार को बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद का चेहरा बनना चाहिए. अब इस बयान के बाद के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब बताते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि राहुल गांधी को 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार बनना चाहिएCM Baghel supports Rahul Gandhi PM candidature.
राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट के तौर पर लाना चाहिए: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी बहुत मेहनत कर रहे हैं. उनके प्रति लोगों के दृष्टिकोण में जमीन आसमान का फर्क आया है. बच्चे,बूढ़े, पत्रकार, साहित्यकार समेत सभी वर्ग के लोग राहुल गांधी से मिल रहे हैं और उनसे प्रभावित हो रहे हैं. राहुल गांधी की एक अलग छवि बना दी गई लेकिन उनकी यात्रा से सच सामने आया है. वे बहुत दृढ़ संकल्पित हैं.'' भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''पूरे विपक्ष की तरफ से मैं अधिकृत नहीं हूं, लेकिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर यह कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को 2024 में पीएम कैंडिडेट के रूप में लाना चाहिए और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए.''
राहुल की सुरक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए:राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. उस परिवार से दो लोगों इंदिरा जी और राजीव जी की हत्या हो चुकी है. ऐसे समय में उस परिवार को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. जिस तरह जनरल सेक्रेटरी ऑर्गनाइजेशन ने पत्र लिखा है, वह बहुत गंभीर है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए, राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.''
पीएम मोदी से चर्चा सकारात्मक रही: CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi सीएम बघेल ने कहा कि ''पिछले समय अगस्त में मेरी प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने केंद्र की योजनाओं की जानकारी मांगी थी. मैंने उन्हें अबतक केंद्रीय योजनाओं में हुई प्रोग्रेस की जानकारी दी. हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया है. पिछले साल करीब 52 हजार क्विंटल खरीदी किया है. देश का सबसे बड़ा मिलेट्स प्लांट हमारे छत्तीसगढ़ में 2-3 महीने पहले शुरू किया है. इसके बारे में भी मैंने प्रधानमंत्री को जानकारी दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों और छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम पर भी चर्चा हुई. ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसकी वजह से नक्सली बैकफुट पर जा रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
पुरानी पेंशन योजना पर केंद्र से जारी है पत्राचार: वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''पुरानी पेंशन स्कीम के मामले को हमने नीति आयोग की बैठक में उठाया, कई बार भारत सरकार से पत्राचार किया, वित्त मंत्री की बैठक में भी यह मामला उठाया था. वहां से निगेटिव रिस्पॉंस आया कि पैसे नहीं दिए जा सकते, जबकि 17 हजार करोड़ की राशि है. हमने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रास्ता निकाल लिया है, इसलिए इस मामले में बात करने का कोई औचित्य नहीं था.''भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''प्रधानमंत्री सकारात्मक दिखे. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इसका रिजल्ट दिखाई देगा.''