रायपुर: राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक (meeting of Congress leaders in raipur) हुई. बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहित अन्य नेता मौजूद रहे. पत्रकारों ने जब ढाई-ढाई साल के सीएम को लेकर मुख्यमंत्री बघेल से सवाल किया तो वे इसे हंस कर टाल गए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 'ये क्या होता है ? ये कौन सी बात है, उन्हें कुछ नहीं पता'.
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान, आदिवासी, महिलाओं और बच्चों सभी के लिए काम किया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में क्या हुआ ? अभी तो एनडीए की सरकार है. उन्होने किस प्रकार से लोगों को सपने दिखाए. तरह-तरह की बातें की. धरातल पर क्या हुआ ? यह सब जनता को बताने की आवश्यकता है. इस पर विस्तार से चर्चा हुई है.
ढाई-ढाई साल के सीएम पर बोले रविंद्र चौबे, 'भूपेश बघेल के पास हाईकमान का समर्थन'
निगम मंडल में जल्द होंगी नियुक्तियां !
राम मंदिर निर्माण के दौरान जो आरोप लगे हैं उस पर जिम्मेदारों को जवाब देना चाहिए. 5 मिनट में 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में कैसे बिक जाती है, यह सबसे बड़ा सवाल है. सोमवार को निगम मंडल की सूची को लेकर पीएल पुनिया से इस मामले पर चर्चा हुई. निगम मंडल के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ भी बैठक हुई है. विचार विमर्श किए गए हैं. जल्द ही कुछ नियुक्तियां होंगी, कुछ नियुक्तियां बाद में होगी.