रायपुर:चिटफंड कंपनी के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया (CM Baghel replied on Raman Singh statement on chit fund) है. सीएम बघेल ने कहा है, "15 साल लुटवाये हैं, एक पेपर मंत्रालय में नहीं था. विधानसभा में प्रश्न करते थक गए थे. हमने यह प्रक्रिया शुरू की. देशभर में यह हुआ है. देश में उनकी सरकार है." चिटफंड कंपनी के साथ रमन सिंह की मिलीभगत का भी आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाया.
सिर्फ खानापूर्ति की जा रही: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज निवेशक न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेडिकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को राशि लौटाया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में यह पहली घटना है कि चिटफंड कंपनियों के निवेशकों का पैसा वापस किया गया. इस दौरान बघेल ने कहा कि "रमन सिंह, अभिषेक सिंह, धरमलाल कौशिक ओर नारायण चंदेल ने रोजगार मेला लगा कर एजेंट बनाए थे और प्रमाण पत्र दिए थे". इस पर निवेशकों को धीमी गति से राशि देने और खानापूर्ति का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लगाया. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "15 साल लुटवाये है. एक पेपर मंत्रालय में नहीं था. विधानसभा में प्रश्न करते थक गए थे. हमने यह प्रक्रिया शुरू की. देशभर में यह हुआ है. देश में उनकी सरकार है. एक भी निवेशक कि राशि दिल्ली में वापस कराई गई क्या? सिर्फ छत्तीसगढ़ में यह हो रहा है. पिछले सरकार की मिलीभगत और देख-रेख में चिटफंड घोटाला हुआ है.