रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के धान खरीदी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'प्रदेश के किसानों ने कोई आंदोलन नहीं किया है, नहीं किसी ने ज्ञापन दिया है. किसान संघ के लेटर पैड से ज्ञापन नहीं आया है. बीजेपी के लेटर पैड में ज्ञापन दिया गया है, किसानों ने कोई आंदोलन नहीं किया है. बीजेपी प्रदेश में धान खरीदी को लेकर प्रदर्शन कर रही है'.
बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ में व्यवस्था के अंदर हर साल धान खरीदी होती है, लेकिन हमारी कोशिश यह है जो बाहर से धान आ रहे हैं उसे रोका जाए. छत्तीसगढ़ के सरकार के खजाने का पैसा है. वह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ईमानदार मेहनतकश लोग हैं, जो कार्रवाई हुई है वह सब बिचौलियों और कमीशनखोरों के लिए है. वहीं जो धान बाहर से आ रही है उसकी रोकथाम की जा रही है, जो पहले भ्रष्टाचार करते थे उन पर अंकुश लगी है'.