छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल ने अजित जोगी के स्वास्थ्य का जाना हाल, अमित जोगी से की बात - Chhattisgarh Government

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजित जोगी के बेटे अमित जोगी को कॉल करके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.

cm-baghel-got-information-from-amit-about-the-health-of-ajit-jogi-in-raipur
CM बघेल ने अजित जोगी के स्वास्थ्य का जाना हाल

By

Published : May 9, 2020, 1:41 PM IST

Updated : May 9, 2020, 1:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा की. साथ ही अजित जोगी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. सीएम बघेल ने अमित जोगी से चर्चा कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही बघेल ने अमित जोगी से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि वह चिंता न करें, अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव पहल करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अजित जोगी जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां के डायरेक्टर सुनील खेमका ने फोन पर जानकारी दी है कि अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है. जब वो हॉस्पिटल लाए गए तब लगभग धड़कन रुक गई थी. अब रिकवरी तो हो रही है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि गंगा इमली का बीज गले में फंसने की वजह से उनकी सांस रुक गई थी. अभी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पहले भी जोगी को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा चुका है. पिछले साल ही जोगी ने निमोनिया को मात दी थी.

अजित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री हैं. वे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वे साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे. जोगी बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं. नवंबर 2000 को नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने शपथ ली थी. 29 अप्रैल को उन्होंने अपना 74वां जन्मदिन मनाया था.

Last Updated : May 9, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details