रायपुर: कांग्रेस में नियुक्ति को लेकर उपजे विवाद की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री सीधे कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं. वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस फीडबैक के आधार पर आने वाले समय में पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले मिल सकता है. इतना ही नहीं निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले सरगुजा, उसके बाद बिलासपुर संभाग के दौरे पर थे और अब बस्तर संभाग का दौरा करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हो रहे हैं. उनसे चर्चा कर पार्टी पदाधिकारियों के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.
पढ़ें-सीएम के दौरे को लेकर बस्तर में इंटेलिजेंस का डेरा
सीएम बघेल ने खुद संभाला मोर्चा
यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कहते नजर आए कि वे अपने विभिन्न संभागों के प्रवास के दौरान जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस चर्चा के विषय में या संबंधित कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. सीएम बघेल ने कहा इन दौरों के दौराने वे जानकारी ले रहे हैं कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं.