छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान दिवस पर सीएम बघेल ने प्रदेश के किसानों को दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान दिवस के मौके पर किसानों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि 'किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं'

CM Baghel congratulated the farmers on Farmers Day
सीएम बघेल ने दी किसानों को बधाई

By

Published : Dec 23, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान दिवस के मौके पर किसानों को बधाई दी है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं किसान दिवस के मौके पर जन-जन के पालनहार को नमन करता हूं.

बघेल ने लिखा कि 'आज किसान दिवस के अवसर पर हम सब धरती मां के सपूत और जन-जन के पालनहार किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर मैं किसान हितों की प्राथमिकता को दोहराता हूं. हम किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे'.

चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है किसान दिवस
बता दें कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसके लिए 23 दिसंबर को देश में किसान दिवस मनाया जाता है. भारत में किसान दिवस देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है.

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह
किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 को हुआ था. उन्होंने भारतीय किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई सुधार कार्य किए थे. इसकी बड़ी वजह यह थी कि वह खुद भी किसान परिवार से थे और किसानों की समस्या को अच्छी तरह समझ सकते थे.

Last Updated : Dec 23, 2019, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details