छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरदार पटेल पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज, सीएम ने अब बीजेपी पर बोला हमला - पटेल का अंतिम संस्कार

सरदार पटेल पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि लौह पुरुष सरदार पटेल की अंतिम यात्रा में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शामिल नहीं हुए थे. जिस पर सीएम बघेल ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 2, 2019, 7:25 PM IST

रायपुर:सरदार पटेल पर बीजेपी-कांग्रेस में सियासी जंग तेज हो गई है. 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर बीजेपी ने कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया था. इस मौके पर बीजेपी ने कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह सरदार पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुए थे.

सरदार पटेल पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज

बीजेपी के इस आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है और बीजेपी पर झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब इस बात की जानकारी गूगल पर ली गई तब पता चला कि सरदार पटेल की अंतिम यात्रा में पंडित जवाहरलाल नेहरू उपस्थित थे.

बीजेपी झूठ फैला रही है-बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को लेकर झूठ फैला रही है. इस दौरान सीएम बघेल ने महर्षि अरविंद का जिक्र करते हुए कहा कि जो दिमाग बंद पड़ा है उसे खोलने की जरूरत है. आज के समय महर्षि अरविंद की आवश्यकता है. आज जो बताया जा रहा है, जो दिखाया जा रहा है उसी को सच माना जा रहा है. इस पर विचार करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों की आवाज ज्यादा सुनाई देती है. ऐसे मौके पर हम सबको दिमाग खोलकर काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details