रायपुर :राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में ठंड में कमी आई है. अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 और 24 फरवरी को प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. साथ ही अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री के बढ़ोतरी होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ मौसम की रिपोर्ट आज (Chhattisgarh Weather Update)
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके कारण प्रदेश में हवा की दिशा बदलने की संभावना है. 23 फरवरी को सरगुजा और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर देर रात या फिर 24 फरवरी की सुबह हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.