रायपुर:दीपावली का त्योहार रविवार को राजधानी सहित पूरे देश में मनाया गया. दीपावली त्योहार के दिन लोगों ने पटाखे फोड़ त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर पटाखे फोड़े जाने के बाद सड़क और सड़क किनारे कचरों का ढेर लगा हुआ है, लेकिन कचरे को हटाने के लिए नगर निगम ध्यान ही नहीं दे रहा है.
कई बार निगम का अमला त्योहारी बाजार और पटाखे से फैले कचरे को उठाने के लिए दो से तीन दिन बाद आते हैं. अगर इसी तरह कचरा दो-तीन दिनों तक वार्डों और सड़कों पर पड़ा रहेगा, तो इन कचरों को मवेशियों के खाने का डर रहता है. साथ ही गंदगी फैलने के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैल सकती हैं.
लगा रहता है कचरों का ढेर