छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी ने दिवाली जमकर मनाई, अब कचरा कौन उठाए

दिवाली का त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इससे होने वाले प्रदूषण और गंदगी के लिए जिम्मेदारी अब कोई नहीं ले रहा है. शहर की सड़कों और गलियों में पटाखे का कचरा फैला है.जिसे अभी तक निगर में कर्माचारियों ने साफ नहीं किया है.

शहर बना कचरों का ढेर

By

Published : Oct 28, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:40 PM IST

रायपुर:दीपावली का त्योहार रविवार को राजधानी सहित पूरे देश में मनाया गया. दीपावली त्योहार के दिन लोगों ने पटाखे फोड़ त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर पटाखे फोड़े जाने के बाद सड़क और सड़क किनारे कचरों का ढेर लगा हुआ है, लेकिन कचरे को हटाने के लिए नगर निगम ध्यान ही नहीं दे रहा है.

दिवाली के बाद पसरा पटाखों के अवशेष

कई बार निगम का अमला त्योहारी बाजार और पटाखे से फैले कचरे को उठाने के लिए दो से तीन दिन बाद आते हैं. अगर इसी तरह कचरा दो-तीन दिनों तक वार्डों और सड़कों पर पड़ा रहेगा, तो इन कचरों को मवेशियों के खाने का डर रहता है. साथ ही गंदगी फैलने के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैल सकती हैं.

लगा रहता है कचरों का ढेर

लोगों का कहना है कि, शहर में पड़े कचरों के ढेर को निगम अमला जल्द हटाए नहीं तो इससे कई तरह की संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती हैं और पर्यावरण भी प्रदूषित होगा. निगम अमले की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

पढ़े:जगदलपुर : कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, एक व्यक्ति झुलसा

निगम कर्मचारी नहीं उठा रहा जिम्मेदारी

लोगों ने बताया कि, कचरा हटाने के लिए जब भी निगम अमले के कर्मचारियों को सूचना दी जाती है तो कर्मचारी उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं.

Last Updated : Oct 28, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details