रायपुर:ध्रुव और चित्राशी की शादी 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होने जा रही है. अभिनेत्री चित्राशी रावत ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी कोमल चौटाला का किरदार निभाया था. लगभग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद यह कपल शादी करने जा रहा है. इसके साथ ही कोमल ने कई फिल्मों में काम किया है, चित्राशी रावत देहरादून की रहने वाली है.
कौन हैं चित्राशी के होने वाले पति? : ध्रुवादित्य भगवानानी भी पेशे से अभिनेता हैं, जिन्होंने 'फ्लाइट', 'द ग्रे' जैसी फिल्मों में काम किया हैं. इसके साथ ही उन्होंने हंगामा प्ले वेब सीरीज 'डैमेज्ड' में भी काम किया हैं. चित्राशी रावत औरध्रुवादित्य भगवानानी पिछ ले 11 साल से लॉग टाइम रिलेशनशिप में रहे हैं.
कैसे हुई चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात:चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने उसके प्रेमी की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ने लगा.