छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट पर महासमुंद से रायपुर लाया गया - Rajendra Nagar Police

बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड इलाइट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गुरुविंदर सिंह सन्धू को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसा डबल करने का झांसा देकर कई लोगों को चूना लगाया है. राजेंद्र नगर पुलिस आरोपी को महासमुंद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है.

Rajendra Nagar Police
चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर

By

Published : Jan 19, 2022, 9:50 PM IST

रायपुर: बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड इलाइट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गुरुविंदर सिंह सन्धू को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पैसा डबल करने का झांसा देकर राजधानी समेत प्रदेशभर के सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने धारा 420, 35, 10 और चिटफंड की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है. राजेंद्र नगर पुलिस आरोपी को महासमुंद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है.

यह भी पढ़ें:अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, पहचान छिपाकर रायपुर में काम कर रहा था हत्यारा

आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूलत हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी ने राजधानी समेत प्रदेश के सैकड़ों लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठग लिए थे. जिसके बाद से ही कंपनी बंद करके आरोपी फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्य, रायपुर, महासमुंद समेत कई जिलों में अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी को महासमुंद पुलिस ने करीबन 3 साल पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अब राजेंद्र नगर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है. शातिर आरोपी गुरुविंदर सिंह सन्धू ने रायपुर में 20 से अधिक लोगों को चूना लगाया है. आरोपी का दिल्ली में एक होटल होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. जिसे अब कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details