छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चों के बीच बच्चे बन गए मंत्री सिंहदेव, घुटने पर बैठ खिंचवाई फोटो - मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्चों के साथ सेल्फी ली

रायपुर में फिल्म देखने पहुंचे मंत्री सिंहदेव ने बच्चों के साथ सेल्फी ली.

बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते सिंहदेव

By

Published : Jun 20, 2019, 7:54 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 8:17 AM IST

रायपुर : चुनाव के दौरान आपने कई बार नेताओं को जनता के सामने घुटने टेकते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी मंत्री को बच्चों के लिए घुटने टेकते हुए देखा है, शायन नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है वो भी राजधानी में, जहां मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्चों के लिए जमीन पर घुटने टेक दिए.

बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते सिंहदेव

दरअसल, मंत्री सिंहदेव पंसारी स्थित सिटी सेंटर मॉल में छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने पहुंचे थे, इश दौरान वहां मौजूद दर्शकों ने उन्हें घर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे. सिंहदेव के साथ सेल्फी लेने के लिए कुछ बच्चे भी आ गए, लेकिन सिंहदेव की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से दिक्कत हो रही थी.

'बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो'

बच्चों की सेल्फी लेने की इच्छा को नजरअंदाज न करते हुए सिंहदेव घुटने पर बैठ गए और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई, जिससे बच्चे काफी खुश हो गए.

'कॉलेज के बारे में मत पूछिएगा'

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'बच्चों के बीच आकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं और उन्हें लोगों का काफी प्यार मिला, हालांकि वो हंसते हुए ये कहकर निकल गए कि कॉलेज के बारे में मत पूछिएगा.

Last Updated : Jun 20, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details