रायपुर: कटघोरा थाना अंतर्गत गांव विजयपुर में दो लड़के पटाखा फोड़ते समय घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.
रायपुर: शादी के बचे पटाखे फोड़ते समय बुरी तरह जख्मी हुए दो बच्चे - आतिशबाजी
सोमवार की सुबह विजयपुर गांव के कुछ बच्चे जले हुए पटाखों को इकट्ठा कर जला रहे थे. तभी कुछ पटाखों में बारूद बचे होने की वजह से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दोनों बच्चे के पैर और हाथ-मुंह जल गए.
विजयपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही दो बच्चे किशन सारथी और पृथ्वी धनवार पटाखा फोड़ने के दौरान जल गए.
किशन ने बताया कि गांव में बीते रविवार को बारात आई थी और वहां जमकर आतिशबाजी हुई थी. सोमवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे जले हुए पटाखों को इकट्ठा कर जला रहे थे. तभी कुछ पटाखों में बारूद बचे होने की वजह से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दोनों बच्चे के पैर और हाथ-मुंह जल गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.