छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पद संभालने के बाद पहली बार मुख्य सचिव ने ली बैठक, धान खरीदी को लेकर दिए अहम निर्देश - महानदी भवन में बैठक

मुख्य सचिव का पद भार संभालने के बाद आर पी मंडल पहली बारमुख्य सचिव अधिकारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.

महानदी भवन

By

Published : Nov 14, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 3:17 PM IST

रायपुर: मुख्य सचिव आर पी मंडल ने राजधानी रायपुर में कमिश्नरों और कलेक्टरों की बैठक ली. पद संभालने के बाद पहली बार मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस बैठक में सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ शामिल रहे. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने कुछ अहम निर्देश दिए हैं.

पद संभालने के बाद पहली बार मुख्य सचिव ने ली बैठक

चीफ सेक्रेटरी ने दिए निर्देश

  • धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाया जाए और कड़ी निगरानी की जाए.
  • कोचियों और बिचोलियों के खिलाफ लगातार करवाई की जाए.
  • पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो 2500 प्रति क्विंटल में धान की खरीदी कर रहा है, इसका फायदा राज्य के किसानों को ही मिले यह ध्यान रखा जाए.
  • धान खरीदी शुरू होने के साथ ही रोज खरीदी केन्द्रों का सत्यापन किया जाएगा.
  • धान खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो.
  • लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण निराकरण की समीक्षा, संभागीय आयुक्त को निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश.
Last Updated : Nov 14, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details