छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री से मिले सीएम बघेल, एयरबेस कैंप का काम पूरा करवाने की मांग की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर एयरबेस से संबंधित लंबित भूमि आवंटन और भू-अर्जन की प्रक्रिया को जल्द पूरी करवाने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने स्थापना को लेकर रक्षा मंत्री से की मुलाकात

By

Published : Oct 23, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया.

बघेल ने बताया कि, 'नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पहले भारत सरकार द्वारा सहमति दी गई थी'. उन्होंने रक्षा मंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है.

पढ़े:गडकरी से मिले सीएम भूपेश, अधूरे निर्माणों को पूरा करवाने की मांग की

रक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details