छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद विद्याचरण शुक्ल चौक का किया उद्घाटन

सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को झीरम घाटी में शहीद स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के व्यक्तित्व और जीवन को याद किया. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 55 लाख रुपये की लागत से बने चौक पर सौंदर्यीकरण किया है.

Vidyacharan Shukla Chowk inauguration
शहीद स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण

By

Published : Jan 24, 2021, 8:32 AM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को झीरम घाटी में शहीद स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के नाम पर रायपुर में चौक का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने झीरम के शहीदों को याद करते हुए शहीदों के नाम के शिलालेख का भी अनावरण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए उनके बारे में लोगों को बताया.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत विद्याचरण शुक्ल को किया याद

लोकार्पण कार्यक्रम में दिवंगत विद्याचरण शुक्ल के व्यक्तित्व और जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर और विद्याचरण शुक्ल का चोली-दामन का साथ रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में भी उनका अहम योगदान रहा है. उनकी वजह छत्तीसगढ़ को पूरे देश और दुनिया में पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शुक्ल चाहे पद पर रहे हों या न रहे हों, जनकल्याण के लिए वे सदा समर्पित और सक्रिय रहे. उन्होंने युवाओं को सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत विद्याचरण शुक्ल के बेटे अमितेष शुक्ल को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया.

शहीद स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण

पढ़ें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज रायगढ़ और दुर्ग दौरा

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित रहें. उन्होंने कहा कि विद्याचरण शुक्ल ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक सत्यनारायण शर्मा, अमितेष शुक्ल, बृजमोहन अग्रवाल और महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ के साथ रायपुर के कलेक्टर और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details