रायपुर:नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मीटिंग में इस विषय पर चर्चा होगी. इससे पहले सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर नक्सलवाद खत्म करने को लेकर सुझाव दिए हैं. सीएम ने नक्सलवाद के सामने रोजगार के अवसर मुहैया कराने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद फैलाने के लिए पूर्व की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है.
नक्सलवाद के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर सीएम बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, '15 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा इस समस्या को खत्म नहीं कर पाई. जैसे-जैसे इलाज करते गए, मर्ज और बढ़ता. बीजेपी की सरकार में बीमारी बढ़ती गई . पहले 3 ब्लॉक में नक्सलवाद था, आज 14 जिलों में फैल गया और यही भाजपा की उपलब्धि है'.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की कोशिश, आदिवासी इलाकों में बेराजगारी समस्या: राज्यपाल