रायपुर: आस्था के महापर्व छठ पूजा पर पूरा छत्तीसगढ़ भक्ति रस में डूबा है. शहर की किसी भी गली से गुजरें. हर ओर छठ पूजा के गीत सुनाई पड़ेंगे. उत्तर भारतीय का विशेष पर्व अब सिर्फ उत्तर भारत तक ही सीमित नहीं रहा. ये पर्व राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा है. छठ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि राजनीतिक हस्तियां भी अपने बधाई संदेश त्योहार पर जारी करने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर बधाई संदेश जारी किया.
आस्था का महापर्व छठ:बलरामपुर से लेकर रायपुर तक छठ पूजा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. छठ व्रती आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छठ व्रतियों को त्योहार की हार्दिक बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में कहा कि ये त्योहार लोगों के जीवन में शांति और उन्नति लेकर आए. छठ व्रतियों को बधाई देने वालों की फेहरिश्त में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी छठ पूजा की बधाई लोगों को दी है.