छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हम तो वही नड्डा जानते हैं, जो 5 पैसे के 2 मिलते थे: CM बघेल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. ट्वीट से लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान तक देखिए और पढ़िए..

CM Baghel reacts to Congress tweet on JP Nadda
सीएम बघेल ने जेपी नड्डा पर कांग्रेस के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

By

Published : Jan 20, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. मंगलवार को राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर नड्डा कौन है ? लिखना शुरू किया. इस दौरान पार्टी ने एक स्नैक्स (नड्डा) की फोटो भी शेयर की है. कई जगह पुंगा, पुंगी, फोफी के नाम से मिलने वाले चिप्स को छत्तीसगढ़ में नड्डा कहा जाता है. बस उसी तस्वीर के साथ नड्डा कौन है ? कांग्रेस सोशल मीडिया पर पूछ रही है.

सीएम बघेल ने जेपी नड्डा पर कांग्रेस के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बालोद दौरे पर निकलते वक्त एक सवाल के जवाब में कहा कि, 'हम तो वही नड्डा जानते हैं, जो बचपन में दुकानों में मिलता था पीले रंग का. 5 पैसे का 2 मिलता था .' छत्तीसगढ़ में इस चिप्स को नड्डा कहा जाता है. अमूनन यह हर किराना या पान की दुकान पर मिल जाता है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें दीवारों पर पोस्टर चिपका है कि नड्डा कौन है ?

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा 'ये नड्डा कौन है ?'

'नड्डा कौन हैं, मैं उन्हें जवाब क्यों दूं ?'

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले नड्डा ने राहुल गांधी के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. अपने पहले ट्वीट में नड्डा ने कहा था कि अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देंगे. जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से भारत-चीन सीमा विवाद और कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए थे. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि नड्डा कौन हैं, मैं उन्हें जवाब क्यों दूं?

जेपी नड्डा पर कांग्रेस का ट्वीट

'किसानों के नाम पर दिखावा कर रहे बीजेपी नेता'

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता केंद्रीय कृषि कानून के समर्थन में हैं तो उन्हें अपना धान प्राइवेट मंडी में बेचना था और किसानों को यह बताना था कि कैसे प्राइवेट मंडी में धान बेचकर लाभ हो सकता है. एक तरफ भाजपा नेता सोसाइटी में धान बेच रहे हैं, तो दूसरी तरफ दिखावटी विरोध कर रहे हैं. किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

केंद्र लगा रहा है धान खरीदी में अड़ंगा

सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र बार-बार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में अड़ंगा लगा रहा है. जब एक बार 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कही गई थी, तो अब सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन की ही अनुमति क्यों दी गई है. सीएम ने कहा कि केंद्र के असहयोग के बाद हम किसानों से सुव्यवस्थित तरीके से धान खरीद रहे हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details