छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बघेल ने किया 'जीतो' कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 'जीतो' कोविड सेंटर का शुभारंभ किया. जैनम मानस भवन रायपुर में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए यह सर्वसुविधायुक्त कोविड-19 सेंटर जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से शुरू किया गया है.

launch of Jeeto covid19 Center
जीतो कोविड 19 सेंटर का शुभारंभ

By

Published : Sep 16, 2020, 7:06 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 'जीतो कोविड' सेंटर का शुभारंभ किया. जैनम मानस भवन रायपुर में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए यह सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर 'जीतो' (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से शुरू किया गया है. रायपुर एयरपोर्ट के पास स्थित इस कोविड सेंटर में 200 बिस्तर की व्यवस्था है. यहां कोविड-19 के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के अलावा भोजन इत्यादि का निःशुल्क प्रबंध है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीतो कोविड-19 सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए जीतो के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज सेवा के मामले में हमेशा से आगे रहा है. कोरोना संकट काल में कोविड-19 के मरीजों के लिए सर्वसुविधायुक्त सेन्टर की व्यवस्था कर जीतो ने जन सेवा और सहभागिता की भावना को आगे बढ़ाया है. जैन समाज और जीतो के इस सेवाभाव को देखकर अन्य समाज के लोग भी आगे आएंगे.

पढ़ें-सीजी कॉप मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च, ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज की हरसंभव कोशिश की जा रही है. अस्पतालों में बेड की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 के मरीजों की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं से सहभागिता की अपील की है.

कोशिश बनेगी प्रेरणा का आधार

कार्यक्रम को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी संबोधित किया और कहा कि जीतो का यह प्रयास सराहनीय है. यह अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा का आधार बनेगा. इस अवसर पर जीतो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत राय चौधरी ने रायपुर में कोविड सेंटर के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ शासन से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details