रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 'जीतो कोविड' सेंटर का शुभारंभ किया. जैनम मानस भवन रायपुर में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए यह सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर 'जीतो' (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से शुरू किया गया है. रायपुर एयरपोर्ट के पास स्थित इस कोविड सेंटर में 200 बिस्तर की व्यवस्था है. यहां कोविड-19 के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के अलावा भोजन इत्यादि का निःशुल्क प्रबंध है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीतो कोविड-19 सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए जीतो के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज सेवा के मामले में हमेशा से आगे रहा है. कोरोना संकट काल में कोविड-19 के मरीजों के लिए सर्वसुविधायुक्त सेन्टर की व्यवस्था कर जीतो ने जन सेवा और सहभागिता की भावना को आगे बढ़ाया है. जैन समाज और जीतो के इस सेवाभाव को देखकर अन्य समाज के लोग भी आगे आएंगे.
पढ़ें-सीजी कॉप मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च, ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत