रायपुर:आज सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है. गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना साहिब में हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने हमेशा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया है. उनके जीवन का दर्शन था कि धर्म का मार्ग सत्य का मार्ग है और सत्य की सदैव विजय होती है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोबिंद सिंह साहस, निस्वार्थता और दयालुता का प्रतीक हैं. उनकी शिक्षाएं हमारे किसानों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण विरोध को दर्शाती हैं. उनका आशीर्वाद देश को शांति और समृद्धि प्रदान करे.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी शुभकामनाएं
राजयपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर लिखा कि अन्याय और अधर्म के खिलाफ युद्ध में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर विनम्र नमन. गुरु गोबिंद सिंह जी वीरता के साथ धीरता और धैर्य की अद्भुत मिसाल थे. उन्होंने गरीबों-पीड़ितों की रक्षा की. उनका जीवन हमें त्याग और बलिदान की सीख देता है.