छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel

रायपुर में आज राज्य ओलंपिक संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है.

राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Nov 6, 2019, 3:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आज राज्य ओलंपिक संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का चुनाव हुआ. बैठक में संघ से गुरुचरण सिंह होरा, वाइस प्रेसिडेंट बशीर अहमद खान के साथ सभी खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की पुरानी कमेटी का कार्यकाल 25 अक्टूबर 2019 को खत्म हो गया है, इसके बाद यह मीटिंग रखी गई है. इस बैठक में सर्व सम्मति से नए सदस्यों को चुना गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है. इसके लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सदस्य जल्द ही भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थे, जिनका कार्यकाल 25 अक्टूबर को खत्म हो गई है. इससे पहले अजीत जोगी भी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि नई कार्यकारणी का जो संचालन होगा वो सबको साथ लेकर चलेगा.

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में सर्व सम्मति से सदस्य को चुना गया है. जिसमें गुरुचरण सिंह होरा, जीएस बामरा, आर के श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार अग्रवाल और अजय सिंह शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details