छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल और चरणदास महंत ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 का किया भ्रमण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवासीय भवनों की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही विधायकों के आवासीय परिसर के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया.

chief-minister-and-vidhan-sabha-speaker-visited-sector-24-of-nava-raipur
CM बघेल और चरणदास महंत ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 का किया भ्रमण

By

Published : Aug 29, 2020, 10:42 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शनिवार को नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन समारोह के बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-24 का भ्रमण किया.

270 करोड़ की लागत से 51 एकड़ में बनेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

इसके साथ वहां निर्माणाधीन राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्माणाधीन आवासीय परिसरों की प्रगति की अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने इसके बाद विधायकों के आवास के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर का भ्रमण किया

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने इशारों-इशारों में कह दी ये बड़ी बात

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रहे मौजूद

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत समेत विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित आनंद भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details