छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल को धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - Chidwa News

सीएम भूपेश बघेल को धमकी देने वाले युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे का रहने वाला था. युवक ने सीएम को पत्र लिखकर 1.5 करोड़ रुपए की मांग की है. मामला सामने आते ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने चिड़ावा पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया है.

सीएम बघेल को धमकी
सीएम बघेल को धमकी

By

Published : Jan 7, 2020, 5:57 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा के एक युवक की ओर से छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर 1.5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था. इस मामले में चिड़ावा के एक युवक को छतीसगढ़ पुलिस ने चिड़ावा से धर दबोचा है. वहीं, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.

सीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बता दें कि कस्बे के वार्ड 1 निवासी रवींद्र ने छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी भरा पत्र लिखा. पत्र में उसने कहा कि अगर उसे 1.5 करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो सरकार के घोटालों की पोल खोल देगा. वहीं, मामला सामने आते ही छतीसगढ़ पुलिस सक्रिय हुई और चिड़ावा पुलिस के सहयोग से वार्ड 1 से इस युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ छतीसगढ़ ले गई है. हालांकि, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.

पढ़ें- हादसे में मौत: मेडिकल बोर्ड से पीएम और 7 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर माने परिजन

चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि कस्बे के वार्ड 1 निवासी रविन्द्र ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी भरा पत्र लिखा था. पत्र में उसने लिखा कि अगर उसे डेढ़ करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो सरकार के घोटालों की पोल खोल देगा. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को 9 बजे छतीसगढ़ पुलिस चिड़ावा आई. जिसके बाद तफ्तीश कर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसको गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details