रायपुरःछत्तीसगढ़ी फिल्म 'मंदराजी' 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखाई गई है. यह फिल्म लोक कलाकार दाऊ मंदराजी के जीवन पर आधारित है. दाऊ मंदराजी को छत्तीसगढ़ी कला 'नाचा' का पुरोधा कहा जाता है.
रायपुरः 'मंदराजी' में दिखेगा छत्तीसगढ़ की लोक कला और नाचा के पुरोधा की जीवनी - छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार की पहली बायोपिक फिल्म 'मंदराजी' इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म छत्तीसगढ़ी कला 'नाचा' के जनक दाऊ मंदराजी के जीवन पर आधारित है.
मंदराजी' में दिखेगा छत्तीसगढ़ की लोक कला
दाऊ मंदराजी और छत्तीसगढ़ी कलाकार पर आधारित यह छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म है. फिल्म के निर्माता किशोर सारवा और नंद किशोर साहू ने बताया कि रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और गाने को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मंदराजी फिल्म के ट्रेलर को देश और दुनिया में भी देखा जा रहा है.
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार करण खान, दाऊ मंदराजी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में ज्योति पटेल अभिनेत्री की भूमिका में दिख रही हैं.