छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन : सुरेंद्र दुबे ने जब किया कविता पाठ, तो तालियों से गूंज उठा शिकागो

पहली बार संस्था NACHA की ओर से शिकागो में हुआ छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन. सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी NRI शामिल हुए. इसमें बड़ी हस्तियों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया. इस दौरान पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे ने काव्य पाठ किया.

कविता पाठ करते सुरेंद्र दुबे

By

Published : Aug 14, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 4:39 PM IST


शिकागो : पहली बार उत्तरी-अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) की ओर से शिकागो के दूतावास सूट नेपरविले में छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन हुआ. NACHA ने पहले छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन की मेजबानी करके इतिहास रच दिया.

सुरेंद्र दुबे ने छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन में किया कविता पाठ

इस मौके पर एनएसीएचए ने कवि सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. एनआरआई को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया. उनके शानदार कविता पाठ से तालियों की गड़गड़ाहट से शिकागो का हॉल गूंज उठा. इस कार्यक्रम की देश और प्रदेश में जमकर प्रशंसा की जा रही है.

पद्मश्री ने बांधा समां
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने एनएसीएचए के प्रति योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया.

अध्यक्ष ने जताया आभार
नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि सम्मेलन की दिशा में योजना और जमीनी कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ. उन्होंने सुरेंद्र दुबे के प्रति आभार जताया.

अन्य देशों में भी होगा यह आयोजन
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने दृष्टि, मिशन और NACHA के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार पर बात की. उत्तरी अमेरिका में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद एनएसीएचए यूके ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों में और कई अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details