रायपुर :किली और नीमा, हिंदी के साथ साथ भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के गानों पर रील बनाकर फेमस हुए हैं. ये दोनों वीडियो क्रिएटर हैं और सिर्फ छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ही नहीं बॉलीवुड के भी कई सॉन्ग की लीपसिंग कर गाने में डांस करते हुए रील्स बनाते हैं. दोनों भाई बहन के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स भी इतने बेहतर है कि फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं. इनकी लीपसिंग देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो जाता है कि किसी भी भाषा को अच्छे से जाने बिना ये दोनों के लिए क्यों मुमकिन है. किली पॉल और नीमा पॉल को भारतीय परंपरा से खास लगाव है.
दोनों भाई बहनों को मिल चुका है सम्मान :कुछ समय पूर्व इन्होंने भारत का राष्ट्रगान 'जन-गण मन' भी गाया था. साथ ही लता मंगेशकर को भारतीय गाना गाकर श्रद्धांजलि भी दी थी. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में इन्हें संबोधित किया और कहा था कि 'यह भारतीय संगीत की खूबसूरती है कि वह देश विदेश तक चर्चा में रहते हैं. तंजानिया के भाई बहन की जोड़ी भारतीय गानों पर बड़ी मेहनत से लिपसिंग करती हैं'.इन के माध्यम से भारतीय संगीत अफ्रीकी देशों में भी खूब फेमस हो रहा है. किली पॉल और नीमा को तंजानिया देश में भारतीय दूतावास ने 2022 में ही सम्मान दिया था.यह सम्मान इनके भारतीय संगीत को लेकर लगाव और प्रेम के चलते दिया गया.