Good News For CG Students : छत्तीसगढ़ में अब कॉलेज आना जाना हुआ फ्री, छात्रों के लिए आई धांसू स्कीम - शासकीय कॉलेज
Chhattisgarh Yuva Mitan Transport Scheme छत्तीसगढ़ में युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ हुआ है.जिसके तहत घर से कॉलेज तक आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी.इस योजना से प्रदेश के एक लाख से ज्यादा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा.CM Bhupesh Baghel
रायपुर :छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव है.द्वितीय पुनरीक्षण मतदाता सूची के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा 17 लाख के करीब युवा वोटर्स की संख्या निकलकर सामने आई है. जिसमें से कई युवा पहली बार अपना वोट डालेंगे.लिहाजा राजनीतिक दल युवाओं को रिझाने में जुटीं हैं.इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी स्कीम लॉन्च की. छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना की बदौलत अब प्रदेश के कॉलेज और महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं निशुल्क अपने घर से कॉलेज आ जा सकेंगे.
कॉलेज आने जाने पर नहीं लगेगा किराया :कॉलेज स्टूडेंट्स को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए शासन की ओर से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम भूपेश ने कहा कि मैं बहुत अच्छी तरह से समझ सकता हूं कि दूर से कॉलेज आकर पढ़ाई करके जाना कितना परेशानी से भरा होता है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को और भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
''विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का वादा हमारे घोषणा पत्र में भी था. आज से इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है.'' भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़
कितने छात्रों को होगा योजना से लाभ ? :इस योजना से शासकीय कॉलेज और राज्य के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 1 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा पहुंचेगा. इस योजना पर 110 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा. जिसमें से आधा राज्य शासन और आधा बस संचालक छूट के तौर पर वहन करेंगे.
कैसे ले सकते हैं योजना का फायदा ? :छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.जिसके लिए कॉलेज और रूट बताना होगा.इसके बाद कॉलेज छात्रों की जानकारी की जांच करने के बाद आवेदन को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करेगा. जिन छात्रों का आवेदन स्वीकृत होगा,उन्हें लॉग इन करके क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड करना होगा.इसके बाद बस कंडक्टर बस पास की जांच करके छात्रों को कॉलेज तक छोड़ेंगे और फिर कॉलेज से उनके घर तक पहुंचेंगे