रायपुर : छत्तीसगढ़ को खाद्यान्न उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में वर्ष 2016-17 में कुल खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
कृषि कर्मण पुरस्कार 2 जनवरी 2020 को तुमकूरू (कर्नाटक) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजेंगे. इस पुरस्कार में पांच करोड़ रूपए की धनराशि, ट्राफी तथा प्रशस्तिपत्र शामिल है.