रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है. लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना हुआ है. मुंगेली और बलौदाबाजार जैसे शहरों में लू चली है. आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
दो दिनों से मुंगेली सबसे ज्यादा गर्म यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Weather Forecast: मुंगेली में 44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा आ रही है. जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी है और नमी युक्त हवा का आगमन जारी है. जिसके कारण शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
विभिन्न शहरों का तापमान:रायपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री, पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, राजनादगांव में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया.